As per the Hindu religion, morning is the most auspicious time of the day. A postive start is the key to a successful end. Therefore, much importance is given to the beginning of the day in Hindu rituals and customs. So in thoday's video our Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji will explain the must to do ritual, first thing in the morning to have positive start of the day. Watch the video to know more.
कहते हैं की सुबह सुहानी हो तो दिन अच्छा गुजरता है। दिन अच्छा हो इसके लिए हम सुबह अपने अंदर और बाहर अर्थात मन में और घर में शांति और प्रसन्नता चाहते हैं। हम आंख खुलते ही कोई ऐसी चीज देखना पसंद नहीं करते जिससे हमारा दिन खराब हो। हमारा दिन हमारे लिए शुभ हो इसके लिए ऋषियों ने कर दर्शनम् का संस्कार हमें दिया है।हमारी संस्कृति हमें धर्ममय जीवन जीना सिखाती है। हमारा जीवन सुखी, समृद्ध, आनंदमय बने इसके लिए संस्कार रचे गए और दिनचर्या तय की गई। दिनचर्या का आरंभ नींद खुलने के तत्काल बाद शुरू हो जाता है। दिन की शुरुआत का पहला कदम है- कर दर्शनम् अर्थात हथेलियों को देखना। सुबह उठते ही सबसे पहले हमें हथेलियों के ही दर्शन करना चाहिए। इससे दशा सुधरती है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आईये आज आचार्य जी से जानते हैं कर दर्शन करते समय हमें कौन सा मंत्र पढ़ना चाहिए...
#Hinduism #MorningMantra #FirstThingInTheMorning